"Exploring Ancient Astrology with Modern Tools for Vedic Scholars, Guiding You on a Journey Through Timeless Knowledge and Contemporary Insights"

Recent Posts

Unlock the Mysteries of the Cosmos: Your 2025 Zodiac Journey Awaits!

Unlock the Mysteries of the Cosmos: Your 2025 Zodiac Journey Awaits!


20160115

Improve Sun Dosha

Sunil Vashistसूर्य के दोष दूर करने के उपाय - 
सूर्य को बलवान बनाने के लिए जातक को सूर्योदय से पहले उठकर 
स्नान आदि से निवृत होकर के लाल फूलो के पौधो में जल 
सींचना चाहिए | 
अपने दाहिने हाथ में ताम्बे का कड़ा पहनना चाहिए | 
रविवार के दिन दोपहर के समय अपने दोनों हाथो में गेहू भरकर 
किसी लाल गाय को खिलाना चाहिए ध्यान रखे 
की गेहू को जमीन पर नहीं 
डालना है | 
अपने सीधे हाथ में लाल रंग की 
मौली अथवा कोई डोरी बांधकर 
रखनी चाहिए | 
किसी ताम्बे के पात्र में रात्री को जल भरकर 
अपने सिरहाने रखे और दुसरे दिन सवेरे उठकर उसको 
पी ले | 
लाल कुमकुम अथवा चन्दन को नहाने के जल में डालकर स्नान 
करना चाहिए | 
घर से निकलते समय गुड अथवा कोई मीठी 
चीज़ खाकर के निकलना चाहिए | 
रोजाना सुबह ताम्बे के लोटे में जल भरकर सूर्य को जल अर्पित 
करना चाहिए | 
सूर्य मन्त्र की एक माला ॐ घ्रनिं सूर्याय नमः 
की करना चाहिए | 
अपने पिता की अथवा अपने पिता सामान व्यक्ति 
की सेवा करनी चाहिए |

No comments:

Post a Comment

रहस्यमयी राहु के अनदेखे पहलुओं की खोज – 2025 में आपका स्वागत है!

रहस्यमयी राहु के अनदेखे पहलुओं की खोज – 2025 में आपका स्वागत है!


Education and Astrology!

Relations and Astrology